विधानसभा चुनाव वाले राज्य नागालैंड में दो फरवरी तक 26 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी और अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई। नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि कल तक कुल 26 करोड़ 55 लाख 51 हजार 69 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया। इससे पहले एक फरवरी को एक करोड़ 14 लाख 79 हजार 50 रुपये मूल्य की सामग्री बरामद की गई थी।