दुनिया की सबसे लम्बी यात्रा पर निकला नदी क्रूज गंगा विलास अपनी 50 दिवसीय लंबी यात्रा पर आज बांग्लादेश पहुंचने वाला है। इसे 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से रवाना किया था। नदी क्रूज बांग्लादेश में अपनी दो सप्ताह की यात्रा के दौरान ऐतिहासिक महत्व के स्थानों से होकर गुजरेगा। ढाका में प्रसार भारती के विशेष संवाददाता से बातचीत करते हुए, उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने नदी क्रूज़ को ऐतिहासिक अवसर बताते हुये कहा कि इसने दोनों देशों की नदी प्रणाली की शक्ति से दुनिया को अवगत कराया है ।
रिवर क्रूज पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उच्चायुक्त ने कहा कि यह न केवल दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढावा देगा बल्कि लोगों को आपस में जोड़ने में भी मदद करेगा। श्री वर्मा ने कहा कि यह क्रूज़ सुंदरबन में भी ईको टूरिज़म की संभावना को बढायेगा।