भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने आज दूरसंचार, प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए एक व्यापक तंत्र विकसित करना है।
इस परामर्श पत्र में प्राधिकरण ने नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी देशों के द्वारा किये गए अनुसंधान और विकास का भी उल्लेख किया है। यह परामर्श पत्र प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगले महीने की 23 तारीख तक इस पर टिप्पणियाँ आमंत्रित की गई हैं।