पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को दिल्ली में हरित हाइड्रोजन ईंधन से संचालित पहली बस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह हरित परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इंडियन ऑयल ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हरित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली 15 बसों का परिचालन परीक्षण करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा है कि इस कार्यक्रम के तहत, दो बसें इस महीने की 25 तारीख को इंडिया गेट से शुरु की जा रही हैं।