दिल्ली पुलिस कल कनॉट प्लेस में सुबह सात बजे से दस बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन करेगी। कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। राहगीरी दिवस में कठपुतली शो, सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक क्विज़ प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा कार्यशाला, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा डॉग शो, दिल्ली पुलिस बैंड द्वारा ऑर्केस्ट्रा के अलावा आत्मरक्षा तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।