जी-20 के रोजगार से संबद्ध कार्यसमूह की बैठक जोधपुर में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है जिसमें विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों के कौशल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। पहले सत्र में भारत के प्रतिनिधि जी-20 के अध्यक्ष के रूप में बैठक को संबोधित करेंगे उसके बाद सह अध्यक्ष इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि बैठक को संबोधित करेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी बैठक को संबोधित करेंगे।