जापान के फुकुओका शहर और दिल्ली के बीच फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट की तय समय सीमा को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है। ये फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और फुकुओका प्रान्त की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी के बीच आज हुए एक समझौते के दौरान किया गया। समझौते की समय सीमा अब 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। इसके अनुसार, पर्यावरण, संस्कृति, पर्यटन, विरासत, शिक्षा और युवाओं के एक-दूसरे के शहरों में आने-जाने को लेकर सहयोग जारी रखा जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आज जापान के फुकुओका प्रांत का 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सचिवालय पहुंचा। समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2007 से ही फुकुओका और दिल्ली एक-दूसरे का सहयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि इस एग्रीमेंट को तीन साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों ही शहर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक तौर पर आपस में मजबूती से जुड़े हैं। इस मौके पर फुकुओका प्रांत की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी ने कहा कि बीते मार्च में फुकुओका का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया था। इस दौरान फुकुओका और दिल्ली के स्कूलों के बीच ऑनलाइन एक्सचेंज कार्यक्रम को लेकर सहमति बनी और ये कार्यक्रम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के स्कूलों में बच्चे जापानी भाषा की पढ़ाई कर रहे हैं।