सुहल-जर्मनी में आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक सहित 15 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत के जूनियर ट्रैप निशानेबाज पदक दौर में जगह नहीं बना सके। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सैनियम, पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में धनुष श्रीकांत, पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अमन प्रीत सिंह, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में अभिनव शॉ और गौतमी भनोट, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में गौतमी, स्वाति चौधरी और सोनम मस्कर तथा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मेगना सादुला, पायल खत्री और सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने स्वर्ण पदक हासिल किए। भारत 2019 से अब तक आयोजित सभी ISSF जूनियर विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहा है।