जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अवसंरचना में समग्र सुधार हो रहा है। मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 125 परियोजनाओं में से 55 पूरी कर ली गई हैं।श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत जिन परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है उनसे नगर की शहरी अवसंरचना में समग्र सुधार पर काम किया जा रहा है। अति उन्नत समेकित कमान नियंत्रण केंद्र मिशन के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिससे विस्तारित यातायात प्रबंधन प्रणाली, स्थल आधारित लक्षित निगरानी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।