होंगझाउ में एशियाई खेलों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज भारत ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूल सी में दक्षिण कोरिया की टीम को 3-2 से हरा दिया है। भारत ने यह मुकाबला 25-27, 29-27, 25-22, 20-25, 17-15 से जीता। प्रतियोगिता में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। पूल के पहले मैच में कल उसने कम्बोडिया को पराजित किया था।