चीन में हांगझाऊ एशियाई खेलों में भारत आज महिला क्रिकेट, सेलिंग और रोइंग में अपना अभियान शुरू करेगा। पुरूषों और महिलाओं की रोइंग टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के प्रयास में वापसी के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
16 सदस्यों की भारतीय सेलिंग टीम हॉगझाऊ खेलों में स्थान पाने की कोशिश करेगी। भारत को सेलिंग मुकाबलों में पदक पाने की उम्मीद है जो इस महीनें की 27 तारीख को संपन्न होंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम प्रारम्भिक मुकाबले में मलेशिया के साथ जीत से अभियान की शुरूआत करना चाहेगी। यह मैच झेजिऑग टैक्नोलॉजी
यूनिवर्सिटी ग्रांउड में खेला जा रहा है। भारत ने मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच के साथ इस प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत की। मलेशिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम का नेतृत्व स्मृति मंधाना कर रही हैं।
भारतीय महिला और पुरूषों की फुटबॉल टीमें भी आज अपने मैच खेलेंगी। पुरूषों की टीम का मुकाबला बांग्लादेश से और महिला टीम चीनी ताईपेइ से खेलेगी। चीन के हांगझू में आज भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला दूसरे ग्रुप-स्टेज मैच में बांग्लादेश के साथ होगा। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। भारत मंगलवार को अपने पहले ग्रुप मैच में मेज़बान चीन से 1-5 से हार गया था।
कल, भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए, अपने दूसरे पूल मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से पराजित किया। दक्षिण कोरिया, तीन बार एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक विजेता और पिछले संस्करण का रजत पदक विजेता रहा है। टूर्नामेंट में भारत 73वें जबकि कोरिया 27वें स्थान पर है।
एशियाई खेलों का 19वां संस्करण आधिकारिक तौर पर शनिवार से आरंभ होगा, लेकिन कुछ प्रतियोगिताएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। खेलों में भारत का 655 सदस्यीय दल उन्तालीस प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है। एशियाई खेलों में भारत की ओर से भेजा जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है।