चंडीगढ़ प्रशासन ने "मेरी माटी मेरा देश" अभियान शुरु किया। कार्यक्रम के आरम्भ में खेल विभाग ने आज दस किलोमीटर की मैराथन दौड़ आय़ोजित की। यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक चलेगा। मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों ने पंच प्रण की शपथ भी ली। राजकीय कार्यक्रम 23 अगस्त को तिरंगा पार्क में होगा। इस अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ में 75 स्वदेशी पौधे लगाने का लक्ष्य है।