मुख्य समाचार
उत्तराखंड: उत्‍तरकाशी जिले की सिल्‍क्‍यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला            भारत का 54वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव-इफ्फी आज गोवा में सम्पन्न            तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज समाप्‍त, मतदान 30 नवम्‍बर को होगा            पीएम मोदी 30 नवम्बर को रोजगार मेला के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे            केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनवाडी प्रोटोकॉल के राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया           

Sports News

Nov 18, 2023
8:08PM

क्रिकेट विश्वकप फाइनल के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें

IndianRly@Pib


इस रविवार को क्रिकेट विश्वकप फाइनल के लिए अहमदाबाद जाने वाले क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए, पश्चिम और मध्य रेलवे दोनों अहमदाबाद के लिए विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चला रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप क्रिकेट-2023 के फाइनल मैच में भाग लेने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिमी और मध्य रेलवे मुंबई और अहमदाबाद के बीच पांच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों को चुनने के लिए अहमदाबाद जाने वाले प्रशंसकों ने इसे रेलवे का एक सराहनीय कदम बताया क्योंकि विशेष ट्रेन हवाई किराए की तुलना में काफी कम कीमतों पर सीटें प्रदान करती है। ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 19 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से सवेरे सवा पांच बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09036 अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर, 2023 को रात्रि दो बजे बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सवेरे सात बजक 25 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09099 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 19 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से सवेरे पांच बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली और सूरत स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।


ट्रेन नंबर 01155 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - अहमदाबाद स्पेशल रविवार, 19 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 12 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन सवेरे नौ बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 01156 अहमदाबाद - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 20 नवंबर को सुबह पांच बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन ढाई बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।

   Related News

151251

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 28 (Nov)
  • Midday News 28 (Nov)
  • News at Nine 28 (Nov)
  • Hourly 28 (Nov) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 28 (Nov)
  • दोपहर समाचार 28 (Nov)
  • समाचार संध्या 28 (Nov)
  • प्रति घंटा समाचार 28 (Nov) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 28 (Nov)
  • Khabrein(Day) 28 (Nov)
  • Khabrein(Eve) 28 (Nov)
  • Aaj Savere 28 (Nov)
  • Parikrama 28 (Nov)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 28 (Nov)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 28 (Nov)
  • Spotlight/News Analysis 28 (Nov)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Nov)
  • Surkhiyon Mein 28 (Nov)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Nov)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 28 (Nov)
  • Current Affairs 24 (Nov)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""