केंद्र सरकार के 30 लाख से अधिक पेंशनधारकों ने पिछले महीने तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है। जिसमें चेहरे की पहचान के जरिए 2 लाख 88 हजार प्रमाणपत्र बनाए गए हैं।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने साल के अंत की समीक्षा में कहा है कि इस साल नवंबर में 37 शहरों में पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया था। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस वर्ष अक्टूबर में भविष्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल शुरू किया गया। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक को पेंशन सेवा पोर्टल से जोडा गया है। सभी 17 पेंशन वितरण बैंकों को इस पोर्टल में एकीकृत किया जाएगा।