केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में स्वास्थ्य मंडप का दौरा किया।मेले में श्री मांडविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित संस्थानों और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और राष्ट्रीय जल जनित रोग नियंत्रण केंद्र सहित विभिन्न स्टालों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंडप में उपस्थित कई लाभार्थियों से बातचीत भी की।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मंडप के प्रमुख आकर्षणों में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्टॉल है। पांच चरणों वाली ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कई आगंतुकों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने और अधिक लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से स्टॉल स्थापित किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक इस योजना के तहत 27 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंडप में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी शामिल है जो डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सरकार की एक प्रमुख योजना है।