कर्नाटक में माण्डया और मद्दूर में किसान संगठनों के बंद से जन-जीवन पर असर पड़ा। बंद का आह्वान कर्नाटक ने कावेरी नदी का जल तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने के विरोध में किया। आटो रिक्शा ड्राइवर एसोशिएशन, निजी-सार्वजनिक परिवहन एजेंसियों, कन्नड़ समर्थित कार्यकर्ताओं और समुदाय आधारित समूहों ने भी बंद का समर्थन किया है। बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेसवे पर बंद के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
भारतीय जनता पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू में मैसूर बैंक सर्किल और माण्डया तथा मद्दूर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस तमिलनाडु राज्य निगम की बसों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।