उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इस साल अगस्त में घटकर 6 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत पर आ गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के कल जारी आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में मुद्रास्फीति छह दशमलव पांच-नौ प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में सात दशमलव शून्य-दो प्रतिशत रही है।
पिछले महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सब्जियों की कीमतें कम होने के कारण जुलाई महीने में 15 महीने में सबसे अधिक सात दशमलव चार चार प्रतिशत की गिरावट आई। जुलाई महीने में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक 11 दशमलव पांच-एक प्रतिशत था जो अगस्त महीने में घटकर नौ दशमलव नौ-चार प्रतिशत पर आ गया है। रिजर्व बैंक के अनुमान खुदरा मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।