आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमरीका के क्वाड संगठन के वरिष्ठ साइबर समूह ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को समावेशी, मजबूत, मुक्त और खुला बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। समूह की पिछले महीने की 30 और 31 तारीख को नई दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें साइबर क्षेत्र तथा अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार करने के क्वाड के साझेदार देशों के साकारात्मक एजेंडा को आगे ले जाने पर चर्चा हुई। क्वाड समूह ने अपने क्षेत्रीय साझेदार देशों से भी कहा है कि अपने उत्पादों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेहतर पद्धतियां अपनाएं और साइबर हमलों से बचने के कड़े उपाए करें। समूह ने क्वाड साइबर चुनौती से निपटने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने की भी सलाह दी। एक वक्तव्य में अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने बताया कि साइबर समूह ने दूरसंचार की बुनियादी सुविधाओं के लिए भरोसेमंद कंपनियों की सेवाओं के महत्व पर चर्चा की और साझेदार देशों के बीच सुरक्षित और मजबूत नेटवर्क और प्रौद्योगिकी के प्रति वचनबद्धता व्यक्त की।