आस्ट्रिया सरकार ने कहा है कि उसने वियना में तैनात रूस के चार राजनयिकों को देश छोड़ने के आदेश दिए हैं। इनमें से दो राजनयिक संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों में रूस के कार्यालयों में कार्यरत हैं। आस्ट्रिया की संघीय सरकार ने एक बयान में बताया कि यूरोपीय और अंतराष्ट्रीय मामलों के संघीय मंत्रालय ने वियना में रूस के चार राजनयिकों का कूटनीतिक दर्जा खत्म करने का निर्णय लिया है। रूसी दूतावास के दो अधिकारियों का आचरण राजनयिक दर्जे के विरुद्ध पाया गया इसलिए उन्हें कूटनीतिक संबंधों की वियना घोषणा के अनुच्छेद-9 के अंतर्गत आवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी दूतावास में तैनात दो अन्य राजनयिकों का आचरण भी मुख्यालय संधि के अनुरूप नहीं पाया गया इसलिए उन्हें एक सप्ताह के भीतर ऑस्ट्रिया गणतंत्र की धरती छोड़ने का आदेश दिया गया है।