आकाशवाणी ने निर्वाचन आयोग के साथ मिल कर मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम मतदाता जंक्शन शुरू किया है। इस कार्यक्रम की पांचवीं कड़ी आज शाम सात बज कर पच्चीस मिनट से एफएम गोल्ड 100 दशमलव एक पर दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में प्रसारित की जाएगी। आज की कड़ी का विषय है - चुनाव प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका। पंद्रह मिनट का यह साप्ताहिक कार्यक्रम हर शुक्रवार को हिंदी, अंग्रेजी सहित 23 राष्ट्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है।