भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अन्वेषा गौड़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सिडनी में कल अन्वेषा ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की पी. एलयेसिया वीरावॉंग को 21-9, 21-11 से हराया। दूसरे दौर में अन्वेषा का सामना मलेशिया की गोह जिन वेई से होगा। गोह ने भारत की तान्या हेमन्त को पहले दौर में हराया था। महिला डबल्स में भारत की ऋतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी को चीनी ताइपे की ली चिया सिन और तेंग चुन सुन की जोड़ी ने हराया। इस बीच, भारत के समीर वर्मा तथा महिला डबल्स की सिमरन सिंघी और ऋतिका ठाकेर ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले पी.वी. सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी फिटनेस कारणों से प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था।