साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और केंद्र सरकार के 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 'नशे को ना कहें' का संदेश फैलाने के लिए आज डोडा जिले की भद्रवाह तहसील में एक अंतरराज्यीय बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न राज्यों के 35 बाइकर्स और कुछ प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया।
रैली को अतिरिक्त जिला उपायुक्त दिलमीर चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर भद्रवाह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भद्रवाह घाटी के विभिन्न इलाकों और भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क मार्ग पर खन्नी टॉप और पादरी घास के मैदानों से गुजरते हुए बाइकर्स हिमाचल प्रदेश के लंगीरा गांव में प्रवेश कर गए।