सितम्बर 20, 2024 5:54 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

जिला पेंशनर्स एवं नागरिक कल्याण संगठन ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

सोलन जिला पेंशनर्ज एवं नागरिक कल्याण संगठन ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठक धरना दिया । इस दौरान प्रदेश सरकार से जेसीसी के गठन की मांग की गई। जिसका आश्वासन उन्हें मुख्यमंत्री ने दिया है। पेंशनर्ज ने कहा कि सरकार उन्हें हल्के में ना ले व जल्द से जल्द जेसीसी का गठन कर टेबल टॉक करें ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके।

जिला पेंशनर्ज एवं नागरिक संगठन के जिला अध्यक्ष के डी शर्मा ने बताया कि सरकार उनकी जेसीसी के गठन की मांग को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जेसीसी का गठन राज्य स्तर पर हो जाता है तो टेबल टॉक के माध्यम से वह अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रख सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार जो कर्मचारियों को पेंशनरों को सैलरी व पेंशन देने में देरी कर रहीं है व पूर्णत्या गलत है व सभी को एक तारिक को ही पेंशन व कर्मचारियों को सैलरी मिलनी चाहिए ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है