सितम्बर 16, 2024 9:11 अपराह्न | Jammu and Kashmir - Election Commission

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होने जा रहा है। 219 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैंसला पांच लाख 66 हजार युवा मतदाता सहित 23 लाख 27 हजार मतदाता करेंगे।

    पहले चरण के विधानसभा चुनावों में जम्‍मू-कश्‍मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल किये जाएंगे। इनमें कश्‍मीर संभाग के अनन्‍तनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम तथा जम्‍मू संभाग के डोडा, रामबन और किश्‍तवाड क्षेत्र शामिल हैं।

    कश्‍मीर संभाग में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दुरू, कोकेरनाग(एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, सिरीगुफवाडा-बिजबेहारा, शंगुश-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सहित 16 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

    जम्‍मू संभाग में इंदरवाल, किश्‍तवाड, पद्देर-नागसेनी, भदरवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन, बनिहाल सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा।

    इस चरण में 23 लाख 27 हजार पांच सौ अस्‍सी लाख पात्र मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 11 लाख 76 हजार 4 सौ 62 पुरूष मतदाता, 11 लाख 51 हजार 58 महिला मतदाता और 60 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

   

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है