उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बिन्सार वन्यजीव अभयारण्य में लगी भीषण आग में चार अग्निशमन कर्मी मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दुर्घटना उस समय हुई जब आग बुझाने के लिए आठ सदस्यीय दल घटनास्थल पर पहुंचा। तेज़ हवाओं के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया जिसमें चार अग्निशमन कर्मी मारे गए और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है।