अगस्त 9, 2024 2:03 अपराह्न | Uttar Pradesh | Yogi Adityanath

printer

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी उत्‍सव का उद्घाटन 

 
 

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी उत्‍सव का उद्घाटन किया। यह उत्‍सव पूरे वर्ष मनाया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य स्‍वतंत्रता सेनानियों के शौर्य और काकोरी की वीर गाथा के माध्यम से वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा।

काकोरी ट्रेन एक्‍शन शताब्दी महोत्सव के हिस्से के रूप में योगी सरकार भारतीय रेल के सहयोग से काकोरी शौर्य गाथा एक्सप्रेस का परिचालन करेगी। यह विशेष ट्रेन इस घटना को लेकर लोगों को जानकारी देने के लिए राज्‍य में दो महीनों के लिए चलेगी। इस शताब्‍दी वर्ष में एक विशेष डाक के साथ मोटर साइकिल रैली, शहीदों के परिजनों के सम्मान में छह दिवसीय स्‍मारक मेला, राष्‍ट्रीय स्वाधीनता संग्राम के रिकॉर्ड की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है