वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर अर्थव्यवस्था को भली-भांति नहीं चलाने के आरोपों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए को विरासत में एक खराब अर्थव्यवस्था मिली और उसने इसे दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में बदल दिया।
नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए, श्री गोयल ने आरोप लगाया कि यूपीए शासन के समय विकास दर आठ प्रतिशत से बढ़कर 4.4 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के समय देश उच्च राजकोषीय घाटे, उच्च मुद्रास्फीति, कम विकास, बहुत कम विदेशी मुद्रा भंडार और भ्रष्टाचार से जूझ रहा था। लेकिन अब दुनिया विश्व के आर्थिक विकास का नेतृत्व करने के लिए भारत की ओर देख रही है। श्री गोोयल ने यह भी कहा कि सरकार ने व्यापक आर्थिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है और देश शीघ्र ही जीडीपी के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।