जून 21, 2024 8:17 अपराह्न | Coal Block Auction | G Kishan Reddy

printer

केन्‍द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला ब्‍लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत की

 

 

 

 

 

केन्‍द्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज हैदराबाद में कोयला ब्‍लॉक नीलामी के दसवें दौर की शुरुआत की। कोयला खनन नीति में सुधारों के बाद यह पहला मौका है जब कोयला ब्‍लॉकों का आवंटन दिल्‍ली से बाहर किया जा रहा है। इस दौर में 67 कोयला खदानों की नीलामी की जाएगी। श्री रेड्डी ने इस मौके पर कहा कि यह पहल कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और स्‍पर्धा बढाने के लिए की गई है और इससे घरेलू स्‍तर पर कोयले का उत्पादन बढने की उम्‍मीद है। इससे देश में ऊर्जा सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार सतत् खनन और संतुलित आर्थिक विकास के प्रति वचनबद्ध है। इस मौके पर कोयला और खान राज्‍य मंत्री सतीश चन्‍द्र दुबे, तेलंगाना के उप-मुख्‍यमंत्री मल्‍लू भट्टी विक्रमार्क और कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा भी उपस्थित थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है