शीर्ष वरीयता-प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पेरुगिया चैलेंजर के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में स्पेन के बर्नाबे जपाटा मिरालेस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नागल का मुकाबला इटली के लुसियानो दार्देरी जर्मनी के डैनिएल ऑल्टमाएर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल में, भारत के एन. श्रीराम बालाजी और जर्मनी के आंद्रे बेगेमैन की जोड़ी अर्जेंटीना के गाइडो एड्रोजी और मैक्सिको के माइगुल एंजेल रेएस वारेला की जोड़ी से हार गए।