आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात “राष्ट्रीय डायरिया रोकथाम अभियान-2024” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में बाल स्वास्थ्य उपायुक्त और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर शोभना गुप्ता तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर गोविन्द के. मखारिया चर्चा में भाग लेंगे।
कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा। श्रोता टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 9289094044 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग #AskAIR के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं।
कार्यक्रम हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और यू ट्यूब चैनल ‘न्यूज़ ऑन एआईआर ऑफिशियल’ पर भी उपलब्ध रहेगा।