लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान – एसएसएलवी की तीसरी विकासात्मक उड़ान का कल सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण होगा। इस प्रक्षेपण से एसएसएलवी विकास परियोजना का कार्य पूरा हो जाएगा और भारतीय उद्योग तथा एनएसआईएल द्वारा परिचालित मिशन संचालित हो पाएंगे। प्रक्षेपण से छह घंटे पहले उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। यह प्रक्षेपण यान 10 से 500 किलोग्राम के लघु, सूक्ष्म और अति सूक्ष्म उपग्रहों का प्रक्षेपण कर सकता है। मिशन का उद्देश्य एसएसएलवी वाहन प्रणालियों के उड़ान को प्रदर्शित करना और ईओएस-08 उपग्रह और एसआर-0 डेमोसैट पैसेंजर उपग्रह को 475 किमी गोलाकार कक्षा में स्थापित करना है।