सितम्बर 16, 2024 9:18 अपराह्न | Navy Commanders Conference

printer

नौसेना के कमांडर स्‍तरीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण मंगलवार से नई दिल्ली में शुरू होगा

नौसेना के कमांडर स्‍तरीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण कल से नई दिल्ली में शुरू होगा। इस चार दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ नौसेना प्रमुख के संबोधन से होगा। सम्‍मेलन के दौरान नौसेना प्रमुख पिछले छह महीनों के दौरान नौसेना की प्रमुख परिचालन, लॉजिस्टिक, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और समुद्री सुरक्षा से जुडी गतिविधयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

 

    इस दौरान बृहस्‍पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर नौसेना कमांडरों के सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। सम्‍मेलन में थल सेना और वायु सेना के प्रमुख तथा रक्षा प्रमुख भी भाग लेंगे।

 

    सम्मेलन के दौरान, नौसेना कमांडर वर्ष 2047 तक पूर्ण आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के अनुरूप मेक इन इंडिया के माध्यम से स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में जारी नौसेना परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है