शिमला मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दु संगठनों के हिमाचल बंद के आह्वान का असर नालागढ में देखने को मिला

शिमला मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दु संगठनों के हिमाचल बंद के आह्वान का असर नालागढ में देखने को मिला । नालागढ बाजार आज दो घंटो तक बंद रहा व्यापारियों ने हिन्दु संघठनों का समर्थन करते हुए शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बनी अवैध मस्जिद को हटाने की मांग सरकार से की है। वहीं दूसरी और जिला मुख्यालय सोलन सहित जिला के अन्य शहरों में हिमाचल बंद बेअसर दिखाई दिया सोलन में अन्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली रहीं इसके अलावा धर्मपुरकंडाघाट सहित सभी जिला के शहरों में दुकानें यथावत खुली रही।  

हमारें संवाददाता से बात करते हुए विश्व हिन्दु परिषद के विभाग मंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि मस्जिद विवाद को लेकर आज नालागढ बाजार दो घंटो के लिए बंद रहा । उन्होंने कहा कि उनका व्यापारियों ने समर्थन किया है। वहीं एक व्यापारी ने बताया कि वह हिन्दु संगठनों की अवैध मस्जिदे गिराने की मांगो का समर्थन करते है। और यदि कई दिन भी बाजार बंद करने पडे तो वह उसके लिए भी तैयार है। 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है