अगस्त 18, 2024 7:40 पूर्वाह्न

printer

स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के उपाय सुझाने के लिए समिति गठित करेगी केंद्र सरकार

स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने के प्रयोजन से केंद्र सरकार एक समिति गठित करेगी। सरकार ने फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी अन्य पक्षों की चिंता के बाद यह निर्णय लिया है। केंद्र ने इस विषय पर राज्‍यों से भी समिति को सुझाव देने का अनुरोध किया है।

केन्‍द्र सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा के मामले में छह घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराएं। सरकार ने यह भी कहा है कि निर्धारित समय-सीमा में एफ.आई.आर. दर्ज कराने की जिम्मेदारी संस्‍थान प्रमुख की होगी।

केंद्र सरकार ने यह अधिसूचना कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्‍टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद देशभर में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जारी की है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है