अगस्त 14, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

तेलंगाना सरकार गांवों, शहरों और पौधशालाओं में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए कर रही है काम

 

तेलंगाना सरकार गांवों, शहरों और पौधशालाओं में हरियाली को बढ़ावा देने और प्‍लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने के लिए काम कर रही है। राज्य की मुख्य सचिव और तेलंगाना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-टीजीपीसीबी की प्रमुख ए. शांति कुमारी ने कहा कि कचरा प्रबंधन में समुदायों को शामिल करते हुए एकल-उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने और रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तेलंगाना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि नए उद्योग और कचरे से स्‍वास्‍थ्‍य परियोजना को प्रोत्‍साहित किया जाएगा। पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव, अहमद नदीम ने कहा कि राज्‍य ने एक सौ 68 दशमलव तीन-सात मिलियन यूनिट बिजली का उत्‍पादन किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है