केन्द्र ने तेलंगाना मॉडल स्कूल में उपमा में एक छिपकली के पाये जाने की हाल की मीडिया रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी योजना के तहत मॉडल स्कूलों में नाश्ता उपलब्ध कराती है और यह प्रधानमंत्री पोषण योजना के अन्तर्गत नहीं आता।
मंत्रालय ने कहा है कि तेलंगाना सरकार ने सूचित किया है कि राज्य सरकार के मॉडल स्कूल के छात्रावास में यह घटना घटी है। मंत्रालय ने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी सूचित किया है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने दोहराया कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत सभी स्कूलों में दोपहर का गरमा गरम भोजन परोसा जाता है। सभी राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठायें तथा विद्यार्थियों को अच्छी तरह पका हुआ भोजन उपलब्ध करायें।