जुलाई 21, 2024 11:32 पूर्वाह्न जुलाई 21, 2024 11:32 पूर्वाह्न
12
स्वीडिश ओपन टेनिस का फाइनल आज
स्वीडिश ओपन टेनिस का फाइनल आज स्पेन के राफेल नडाल और पुर्तगाल के नूनो बोर्ग्स के बीच स्वीडन के बस्ताड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले, नडाल ने कल क्रोएशिया के डुजे अजुकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बोर्ग्स ने अर्जेंटीना के थियागो एगस्टिन तिरांटे को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई है।