मई 9, 2024 6:32 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

SVEEP: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हेमराज सूर्य ने की। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि स्वीप टीम ने संस्थान में निर्वाचक साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के लिए निमंत्रण पत्र, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएं करवाई।
ई.एल.सी. क्लब के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि निमंत्रण पत्र लेखन में कल्पना, नीतिका वर्मा और अंजलि ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। प्रो. योगेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के गीत के माध्यम से प्रशिक्षुों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है