उत्तरी सिक्किम के विभिन्न स्थानों और मंगन के आसपास के इलाकों में कल से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और बहुत से परिवार विस्थापित हुए हैं।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उत्तरी जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और संबंधित विभागों के साथ बातचीत कर राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिये हैं। श्री तमांग ने बताया कि पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं।