जुलाई 31, 2024 9:59 पूर्वाह्न | Rajasthan | Virus

printer

राजस्थान: डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने हेतु विस्तृत परामर्श जारी किया

 

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस का एक पॉजिटिव रोगी सामने आने के बाद प्रदेशभर में इस रोग को लेकर सावधानी बरतने और आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत परामर्श जारी किया है। साथ ही गुजरात के सीमावर्ती जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालौर में विशेष अलर्ट जारी किया है। 

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चांदीपुरा वायरस का रोगी सामने आने के बाद इस बीमारी से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को परामर्श के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस रोग से बचाव और उपचार के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं।

एडवाइजरी के अनुसार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से ग्रसित रोगी सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से पास के जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी संदिग्ध मामला सामने आने पर सभी चिकित्सा संस्थानों को इसकी जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी तथा चिकित्सा और स्वास्थ्य निदेशालय को तत्काल प्रभाव से देनी होगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर में 12 जुलाई को एक तीन साल का बच्चा भर्ती कराया गया था। लक्षणों के आधार पर इसका सैम्पल एन.आई.वी. पुणे भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आयी है। रोगी बालक वर्तमान में स्वस्थ्य है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है