जुलाई 11, 2024 2:19 अपराह्न | Budget 2024-25 | narendra modi

printer

केंद्रीय बजट 2024-25 से पूर्व प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्‍द्रीय बजट 2024-25 से पूर्व नई दिल्‍ली में नीति आयोग में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी. के. मिश्र और अन्य शीर्ष अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ मौजूद हैं।

संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हो रहा है और 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। पिछले महीने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा था कि यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के दृष्टिकोण का प्रभावी दस्तावेज होगा। उन्होंने कहा था कि महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक निर्णयों के साथ ही इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे। लोकसभा चुनावों के कारण इस वर्ष फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है