अगस्त 10, 2024 8:31 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारतीय पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलिम्पिक में कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलिम्पिक में कांस्‍य पदक जीतने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि युवा पहलवान ने अपने पहले ही ओलिम्पिक में पदक जीता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि अमन का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है और वे भारत के लिए कई पदक जीतेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अमन की लगन और दृढ समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्‍होंने भविष्‍य में भारतीय पहलवान के लिये अनके सफलताओं की कामना की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि अमन सेहरावत का समर्पण और दृढ़ता उनके प्रयासों में साफ झलकती है। उन्‍होंने कहा कि पूरा देश अमन की उत्कृष्ट सफलता का जश्न मना रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांस्य पदक जीतने पर अमन को बधाई दी है।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है