अगस्त 11, 2024 6:51 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में फसल बीमा योजना लागू करने की तैयारी

 

जम्‍मू-कश्‍मीर की अर्थव्‍यवस्‍था में बडा योगदान देने वाले बागवानी क्षेत्र के लिए विशेषरूप से लाई गई फसल बीमा योजना लागू करने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना से सैकडों किसान लाभान्वित होंगे। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस योजना का उद्देश्‍य मौसम के प्रतिकूल प्रभावों और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की रक्षा प्रदान करने के अलावा हितधारकों की दीर्घकालिक मांग को पूरा करना है।

 

प्रस्‍तावित फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के कारण प्रभावित फसलों के नुकसान से किसानों को वित्‍तीय हानि से बचाने के लिए लाई गई है। सरकार इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के साथ सहयोग करने की योजना बना रही है।

 

बीमा पर सब्सिडी दी जाएगी, जिससे यह किसानों के लिए किफायती हो जाएगा और किसानों को फसल बीमा का लाभ उठाने में शामिल लाभों और प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है