जुलाई 10, 2024 10:16 पूर्वाह्न | 100 Days | India Post

printer

अगले 100 दिनों में पांच हजार डाक चौपालों का आयोजन करेगा डाक विभाग

 
संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग अगले 100 दिनों में पांच हजार डाक चौपालों का आयोजन करेगा। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाक विभाग की 100 दिनों की कार्य योजना की समीक्षा की और सेवा वितरण में परिवर्तन और कार्यक्षमता में सुधार के विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया। मंत्रालय ने कहा है कि इस पहल के अंतर्गत डाक चौपाल ग्राम निवासियों और सरकारी पदाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण सम्पर्क के रूप में काम करेंगी, जिससे दूरी और पहुंच संबंधी बाधाएं कम होंगी।

डाक विभाग 100 दिनों की इस अवधि में डाकघर निर्यात केंद्र पोर्टल पर तीन हजार नए निर्यातक पंजीकृत करेगा, ताकि लघु निर्यातकों की सहायता करते हुए ग्रामीण निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला