अगस्त 20, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। श्री इब्राहिम के सम्मान में प्रधानमंत्री आज दोपहर भोज का भी आयोजन करेंगे। इसके बाद श्री इब्राहिम राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी प्रधानमंत्री इब्राहिम से मुलाकात करेंगे। श्री इब्राहिम कल रात तीन दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे, जहां केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद दोनों पक्षों के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं तथा श्री इब्राहिम की यह यात्रा भविष्य में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सहयोग को और मजबूत करेगी। दोनों देश अगले वर्ष रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है