अगस्त 11, 2024 9:01 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी-2024 आज देश भर के 170 शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित

 

राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी-2024 आज देश भर के 170 शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड – एनबीईएमएस ने कहा कि इस साल लगभग 2 लाख 28 हजार 540 प्रवेशपत्र जारी किए गए। इस परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर एक हजार नौ सौ पचास से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता और 300 उड़न दस्ते के सदस्यों तथा आठ क्षेत्रीय नियंत्रण केंद्र भी स्थापित किए गए।

 

परीक्षा के बारे में किसी भी भ्रामक सूचना को रोकने के लिए, एनबीईएमएस ने सोशल मीडिया माध्यम पर कड़ी निगरानी रखी और सुनिश्चित किया कि इससे जुड़े लोगों को मात्र प्रामाणिक जानकारी दी जाए। एनबीईएमएस ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच व्यापक समन्वय के साथ बढ़े हुए सुरक्षा उपायों ने नीट पीजी के सुरक्षित और सुचारू संचालन 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है