जुलाई 31, 2024 1:58 अपराह्न | Dharmendra Pradhan | NTA

printer

गठन के बाद से पांच करोड़ से अधिक उम्मीदवार एनटीए के द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हुए: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  

 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के गठन के बाद से पांच करोड़ से अधिक उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं। इसने अब तक 250 परीक्षाएं आयोजित की हैं। सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मेडिकल सीटें बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार कर दीं। 

 

 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को यह जानकारी दी। कोचिंग सेंटरों की बढ़ती संख्या पर सदस्यों की भावनाओं को दोहराते हुए, श्री प्रधान ने कहा, सरकार चाहती है कि कोई कोचिंग सेंटर न हो और प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो। मंत्री ने सरकारी स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है