अगस्त 5, 2024 7:14 अपराह्न

printer

संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने 33वें ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने हुए चार स्मारक डाक टिकट किया जारी 

संचार मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने पेरिस में चल रहे 33वें ओलंपिक खेलों का जश्न मनाने के लिए चार स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया। यह कार्यक्रम आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्‍सड टीम पदक विजेता सरबजोत सिंह, स्टीपलचेज़ एथलीट सुधा सिंह और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल हुए। ये टिकट भाला फेंक, फील्ड हॉकी, नौकायन और टेबल टेनिस जैसे खेलों के हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा सरकार खेलो इंडिया जैसी पहल के साथ देश भर से प्रतिभाओं का पोषण कर रही है, जो एथलीटों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस साल ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 खिलाड़ियों में से 29 खिलाड़ी खेलो इंडिया से हैं। श्री मांडविया ने कहा कि ये टिकट खेल के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है