महाराष्ट्र में कई नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए उप-चुनाव के लिए 11 अगस्त को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पंचायत और नगर परिषदों के 11 रिक्त स्थानों के लिए उप-चुनाव की घोषणा की। हथकांग्ले नगर पंचायत और कोल्हापुर जिला परिषद के अध्यक्ष का उप-चुनाव भी कराया जाएगा। नामांकन पत्र भरने की काम 18 से 24 जुलाई तक चलेगा। 25 जुलाई को पर्चेां की जांच होगी। मतगणना 12 अगस्त को होगी।