अगस्त 9, 2024 10:40 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश:  गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा की हो रही है  शुरुआत

प्रदेश में आज से गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा की शुरुआत हो रही है। उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम रीवा में निःशुल्क सेवा सुविधा का शुभारंभ करेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को संबद्ध प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा प्राप्त होगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रबंधन में सहायक होगा जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सहायक होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है